
आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस के बहिष्कार व प्रदर्शन के दौरान निबंधक कार्यालय की मांग को लेकर प्रदर्शन के उपरांत अधिवक्ता गण ने कराया मुंडन तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार निबंधक कार्यालय की मांग को लेकर अधिवक्ता गण तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले संचालित हो रहा है मंगलवार को भी तहसील दिवस के बहिष्कार व प्रदर्शन के उपरांत तहसील बार एसोसिएशन के मंत्री उमेश सिंह व अन्य द्वारा मुंडन कार्य करा कर विरोध दर्ज कराया गया इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए तहसील बार संघ अध्यक्ष राम अजोर यादव ने कहा कि जब तक निबंधक कार्यालय सहित अन्य मांगों को नहीं गया तब तक हम बहिष्कार संचालित करेंगे और अगले तहसील दिवस पर बृहद मुंडन कार्यक्रम व अन्य विरोध जारी रहेगा इस अवसर पर अरविंद मिश्रा राजू सिंह चंद्रेश यादव यादव मोहम्मद राशिद सहित दर्जनों संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे ।