
आज़मगढ़ 10 फरवरी — आगामी 16 फरवरी से मण्डल मुख्यालय पर मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क संचालित होने वाले प्रतियोगी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों की तैयारियों का जायजा लेने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में मंगलवार को देर सायं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा (आईएएस, पीसीएस), नीट, जेईई तथा एनडीए की क्लासेज़ चलाई जायेंगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु स्थानीय डीएवी पीजी कालेज, शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, डीएवी इण्टर कालेज तथा शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा, परन्तु किस किस कोर्स का प्रशिक्षण इन कालेजो में दिया जायेगा, इस सम्बन्ध में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था होने के बाद निर्णय लिया जायेगा। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने निर्देश दिया कि मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, उप निदेशक समाज कल्याण एवं अपर संख्याधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजना से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही नियमानुसार करें तथा समय-समय पर उनसे तथा जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कोचिंग कक्षाओं के संचालन के सम्बन्ध में राजकीय, अनुदानित तथा प्राइवेट शिक्षकों का पैनल तैयार करने हेतु संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिया कि मुख्य विकास अधिकारी एवं उप निदेशक समाज कल्याण से समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षकों को पैनल तैयार कर समय से अवगत करायें। उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का पैनल तैयार करने की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर, उप निदेशक समाज कल्याण एवं अपर संख्या अधिकारी को सौंपते हुए निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र पैनल तैयार करें। समीक्षा बैठक में एनआईसी के एडीआईओ को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के लिए 12 फरवरी तक चार यू ट्यूब चैनल तैयार करते हुए अवगत करायें।