
आज़मगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के हुब्बीगंज बाजार में शनिवार की शाम 7 बजे सिविल ड्रेस में निजी वाहन से जा रहे एसओजी टीम प्रभारी बृजेश सिंह व दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का ओवरटेक करने के मामले में पूर्व सांसद उमाकांत यादव के बेटे रवि कांत यादव व उनके समर्थकों के बीच हुई झड़प व असलहा प्रदर्शन के मामले में दीदारगंज पुलिस ने पुलिस मुजहमियत एवं अन्य व्यक्ति के नाम का लायसेंसी असलहा लेकर चलने व फायर करने के आरोप में दर्जनों गंभीर धाराओं में पूर्व सांसद पुत्र समेत 5 ज्ञात एवं दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए सांसद पुत्र रवि कांत यादव को रविवार को दीदारगंज पुलिस जेल भेज दिया। दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके से फरार उपद्रवियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। रायफल .315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर, एक अदद खोखा कारतुस .315 बोर, एक अदद रायफल .375 बोर, 8 अदद जिन्दा कारतुस .375 बोर है।पंजीकृत अभियोग में 1- मु0अ0सं0 18/21 धारा 147,148,149,307,353,341,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 2- मु0अ0स0 19/2021 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना दीदारगंज हैं।