
बुद्धि – शुद्धि हवन सुन कर कुछ अजीब लग रहा है लेकिन आज किसान कांग्रेस ने आज़मगढ़ के रिक्शा स्टैंड कलक्ट्रेट चौराहे पर बुद्धि – शुद्धि हवन का आयोजन किया। किसान कांग्रेस आज़मगढ़ इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने आज हवन का आयोजन किया। इनका कहना है कि सरकार में बैठे लोगों की बुद्धि शुद्ध हो जाये और ये सरकार में बैठे लोग किसानों के हित में कार्य करे। वीरेंद्र यादव ने बताया कि शास्त्रों में हंस गायत्री मंत्र के हवन का विधान है जिससे बुद्धि शुद्ध हो जाती है।