
देवगाँव में बदमाशों ने बुधवार की बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। ज़िला पंचायत प्रत्याशी की दावेदारी करने वाले श्याम कन्हैया यादव को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के रामचन्द्रपुर निवासी श्याम कन्हैया यादव पुत्र राम समुझ यादव (40) देवगाँव के रसूलपुर दूधरा तेरही से होकर अपने घर को जा रहे थे। देवगाँव जिवली मार्ग पर तिरौली मोड़ के समीप बदमाशों ने उन पर फ़ायर झोंक दिया, गोली लगते ही श्याम कन्हैया बाइक समेत खेत में गिर पड़े, जानकारी अनुसार बदमाशों ने चार राउंड फ़ायरिंग की थी।जिसमें श्याम कन्हैया को दो गोली बाँह में एक गोली पीठ में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश जिवली की तरफ़ भाग गये, गोली की आवाज़ सुनते मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने उन्हें सीएचसी लालगंज लेकर गये।जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया गया है हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है ।