
मुबारकपुर में चौरी चौरा कांड के शहीदों की याद में शताब्दी समारोह के तहत बुधवार को मुबारकपुर नगरपालिका द्वारा तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजपति बस के नेतृत्व और मुख्य लिपिक राजन चौधरी की देख रेख में शुरू कर दिया गया। इस सिलसिले में अधिशासी अधिकारी राजपति बैस ने बताया कि 1922 में घटित चौरी चौरा कांड के शहीदों की याद में ये तीन दिवसीय सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। और हमारा लक्ष्य है कि निर्धारित समय में हम नगरपालिका के सभी 25 वार्ड में इस अभियान को सफलता पूर्वक पूरा कर लें। इसके लिए नगरपालिका की पूरी सफाई टीम लगा दी गई है ।उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में हमारा विशेष ध्यान ऐसे क्षेत्रों में सफाई करना है जहां आम दिनों में सफाई कर्मियों की नज़र नहीं पहुंच पाती, जैसे कि तंग गली कूचों, किनारे की आवासीय क्षेत्रों और कोने कतड़े आदि को इस अभियान के दौरान सफाई ज़रूर करना है।अधिशासी अधिकारी ने यह भी कहा कि चौरी चौरा शताब्दी समारोह पूरे वर्ष चलेगा लेकिन शासन का निर्देश है कि 3/4/5 फरवरी को विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। इसी निर्देश का पालन करते हुए आज से ये अभियान शुरू कर दिया गया है।