
आजमगढ़:- 16 फरवरी 2021 से मण्डल मुख्यालय पर राजकीय पालिटेक्निक/राजकीय डिग्री कालेज/राजकीय इण्टर कालेज के भवन में 16 फरवरी 2021 से सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि की तैयारी के लिए प्रारम्भ किया जाना है। इसके दृष्टिगत आयुक्त ने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए भवन चिन्हित कर जल्द से जल्द उपलब्ध करायें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा परीक्षा पूर्व अभ्युदय येाजना के अन्तर्गत प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने के लिए शिब्ली कालेज, डीएवी डिग्री कालेज एवं डीएवी इण्टर कालेज में 2-2 हाॅल का निरीक्षण कर चिन्हांकित किया गया है।
जिलाधिकारी ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देश दिये कि उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्याें से मिलकर आगे की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि समय से परीक्षा पूर्व अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा सके, जिससे यहाॅ के छात्र/छात्राएं लाभ उठा सकें। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द्र पाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।