
निज़ामाबाद नगर में विश्व हिंदू महा संघ के जिलाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने पहुँचकर सर्व प्रथम हरिओध सिंह उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद बाई पास स्थिति एक मैरिज हॉल में पहुँचकर ध्वजारोहण कर एक के माध्यम से नगर भृमण किये जिसमे भारी संख्या में युवा डीजे के धुनों पर वंदेमातरम,भारत माता की जय,जय श्रीराम के नारे लगाते मैरिज हॉल से निकलकर ठाकुरद्वारा चौक होते हुए फरहाबाद नई सड़क सब्जी मंडी,काली चौरा,गल्ला मंडी होते हुए पुनः मैरेज हॉल पर जाकर समाप्त हुई