
गणतंत्र दिवस के 72 में वर्षगांठ पर आजमगढ़ शहर के अराजीबाग क्षेत्र स्थित (परिणाम IAS . पीसीएस) कोचिंग हब द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया संस्था के निदेशक केडी सर एवं उपनिदेशक अंबेश त्रिपाठी ने संस्था के स्टाफ और स्टूडेंट को देश के प्रति समर्पण के लिए शपथ दिलाई गौरतलब है कि परिणाम शिक्षण संस्थान प्रयागराज की प्राचीन संस्था है जो आईएएस. पीसीएस के साथी सभी प्रमुख कंपटीशन में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों का भविष्य निर्माण करने में भूमिका निभाती रही है