
आजमगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं के पुलिसकर्मियों द्वारा मार्च पास किया गया। आजमगढ़ के पुलिस लाइन परिसर स्थित ग्राउंड में आज समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान जहां परंपरागत रूप से पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा अलग-अलग परेड निकाली गई वही उल्लेखनीय कार्यों पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता।