

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान पुलिस टीम की तरफ से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉग स्क्वाड ने जगह जगह यात्रियों के सामानों की व अन्य लावारिस वस्तुओं की तलाशी ली।
आज़मगढ़ : 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाया। खुद एएसपी पंकज कुमार ने कमान संभाल ली। बस में व बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड के साथ एएसपी व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गयी हालांकि राहत की बात रही कि कोई संदिग्ध व आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद हुआ। एक साथ पुलिस टीम के अचानक पहुंचने से अफरातफरी के साथ ही यात्रियों में कौतूहल भी रहा वहीं सुरक्षा के प्रति आश्वस्त भी हुए।