

आज़मगढ़ जिले के बुढ़नपुर चौक पर पशु लदा ट्रक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर और खलासी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के सहयोग से घायल पशुओं को बचाने के लिए बाहर निकाला गया। बताया गया कि ट्रक पर अवैध रूप से पशुओं को लादकर उसके ऊपर आलू तथा भूसी के बोरे लादकर पशु तस्कर फैजाबाद से आजमगढ़ की तरह जा रहे थे, खलासी और ड्राइवर के आपसी विवाद के चलते ट्रक बुढ़नपुर चौक पर डिवाइडर में जा टकराई, जिसमें ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त ट्रक देखकर ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। ट्रक के अंदर 25 पशु थे, जिसमें कई पशु बुरी तरह घायल रहे। पुलिस के अनुसार पशुओं को हुसेपुर गौशाला में भेज दिया गया।