
आज अभया महिला सेवा संस्थान के तरफ से कुछ जरूरतमंदों को कंबल कुछ अनाज संस्था की तरफ से वितरण किया गया, अध्यक्ष कविता यादव गीता विश्वकर्मा उपाध्यक्ष कुसुम मिश्रा गंगा मिश्रा वैशाली रस्तोगी बीना गुप्ता अलका सोनी अग्रवाल अनामिका सिंह संस्था की सचिव संस्था के सालों से ठंड में कुछ जरूरतमंदों को कंबल अनाज देती आ रही है और आज भी संस्था ने अपनी तरफ से यह काम किया
अनामिका सिंह, संस्था सचिव