
आजमगढ़ : 1 जनवरी 2021 नए साल के शुभ अवसर पर दारुल मुसन्नफीन शिब्ली एकेडमी की तरफ से शिब्ली बुक सेंटर का उद्घाटन एकेडमी के नायक सेक्रेटरी जनाब डॉक्टर फखरुल इस्लाम के द्वारा किया गया जिसमें जनाब उमेरू सिद्दीक नदवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर एक बुक सेंटर की आवश्यकता थी जो इस बुक सेंटर से पूरी हो जाएगी। इसमें शामिल होने वालों में डॉक्टर जावेद साहब डॉक्टर अमीर आलम, मौलाना ताहिर मदनी, हन्नान सा., डॉ जमाल, जनाब सिराज अहमद, अलाउद्दीन सा., मौलाना इंतखाब, डॉक्टर खालिद, मुजफ्फर सा. के अलावा शहर के अन्य लोग शामिल हुए। ख़ास बात है कि एकेडमी के मुख्य गेट के बगल में ही सेंटर बनाया गया है जहाँ पर आसानी से पहुँच किसी की भी हो सकती है। तमाम साहित्यिक, ऐतिहासिक व धार्मिक किताबों के साथ आम जरूरतों के स्टेशनरी के सामान भी उपलब्ध हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित बुक्स भी हैं। जो मार्केट रेट पर उपलब्ध हैं। एकेडमी के प्रेस में छपी पुसतकें भी हैं।