
जनपद आजमगढ़ के अजमतगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अपने आवास का निर्माण किया। यह आवास उत्तर प्रदेश के तीन बेहतरीन आवासों में से एक है। सुशील कुमार का आवास उत्तर प्रदेश के 3 बेहतरीन आवासों में से चुना गया है। पहला स्थान हापुड़ और दूसरा स्थान आजमगढ़ के सुशील कुमार और तीसरा स्थान लखनऊ को मिला है। वैसे तो आजमगढ़ में अब तक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 5550 आवास पूरे हो चुके हैं। सुशील कुमार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए बेहतरीन आवास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उनसे बात करेंगे।