
आजमगढ़:- जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के जो करा गांव में मंगलवार को भोर में लगभग 4:00 बजे आग लगने से तीन मडई सहित लाखों की गृहस्थी जलकर राख। जबकि एक भैंस भी जल गई। जोकहरा गांव निवासी दीपक नारायण यादव पुत्र रामधारी यादव ने गरीबी में गुजर-बसर करने के लिए तीन मडई डाल रखी थी। मंगलवार को अचानक तीनों मडई में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया। निवर्तमान प्रधान भास्कर राम ने पशुओं के लिए टीन सेड बन डलवाने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है। प्रधान की सूचना पर तहसीलदार सगड़ी बिजेंदर उपाध्याय ने कहा कि लेखपाल और कानूनगो को भेजकर हर संभव मदद की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कंबल आदि भी दिए जाएंगे मौके पर प्राइवेट पशु डॉक्टर को बुलाया गया।