
आजमगढ़:-वाराणसी खंड शिक्षक चुनाव जीतने के बाद लाल बिहारी यादव का आज आजमगढ़ के नेहरू हाल में सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले से आए सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। इस स्वागत समारोह वे मीडिया से बातचीत करते हुए लाल बिहारी यादव ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक कर्मचारियों की संख्या उत्तर प्रदेश में लगभग 3: 5 लाख से अधिक है इसके बाद भी सरकार इनके मानदेय को लेकर गंभीर नहीं है इन कर्मचारियों की स्थिति मनरेगा के मजदूरों से भी बदतर है मेरी प्राथमिकता यह होगी कि वित्तविहीन शिक्षक कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय सरकार द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाए एवं पूर्व की पेंशन बहाली को लेकर के भी मैं सरकार से बातचीत करूंगा जिससे कि इसका लाभ शिक्षकों को मिले।