
ङी ए वी पी जी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण यादव “सुल्तान” के कार्यकाल को एक वर्ष पूरे होने पर सभी साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला बधाई दी ,,,तरुण यादव का इस मौके पे कहा कि छात्रसंघ से बहोत कुछ सीखने को मिला है, सदैव छात्रों के हितों के लड़ाई लड़ते रहेंगे , और सभी छात्रों को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने अपना स्नेह और समर्थन दे के हमे इस मुकाम तक पहुँचाया। इस मौके पे छात्रनेता सनी यादव,शारिक खान ,चंदन दुबे,दौलत यादव,सतीश ,शिवशंकर यादव ,मानवेन्द्र यादव,दीपक सरोज,अली दाउदी, शिवम राय आदि लोग उपस्थित रहे।