
आज़मगढ़ में आज किसान घेरा आन्दोलन कार्यक्रम में गांव वस्ती उगरपट्टी में किसान बिल को लेकर के विरोध किया गया और किसान को बताया गया कि समाजवादी युवजन सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि यह किसान बिल किसान विरोधी बिल है यह किसानों के लिए काला कानून है यह सरकार जब तक इस किसान बिल को वापस नहीं करती है। तब तक हम समाजवादी पार्टी के लोगों के द्वारा आंदोलन चलता रहेगा यह भाजपा की सरकार किसानों को सिर्फ ठग रही है। यह सिर्फ पूंजीपति वर्ग के लोगों जैसे मुकेश अंबानी अनिल अंबानी अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कान किसान बिल ला करके किसानों को ठगने का काम किया है और विरोध हम सभी लोग करते रहेंगे ।गंगा प्रसाद मौर्या, संतोष यादव,रामबृक्ष मौर्य, रविन्द्र प्रजापति, घनश्याम यादव, दशरथ मौर्य,सोनू प्रजापति,रामबृक्ष पासवान, गिरधारी यादव, हरिवंश यादव, सुदर्शन, श्री राम, लालचंद यादव, रजनीश,दीपक, लालधारी यादव,क्षत्रधारी यादव, आशीष, दिनेश, कमलेश, धर्मदेव,अमन,रिषभ,रिशु आदि लोग उपस्थित थे।