
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आई पीड़िता ग्राम टाडा डिह थाना तरवा आजमगढ़ की पीड़िता ने बताया कि 15 दिसंबर 2020 को शाम 7:00 बजे बगल के गांव से सामान खरीद कर आ रही थी तभी मेरे घर के पास के समसुद्दीन पुत्र असलम ने गलत नियत से मेरे कपड़े फाड़ दिए और पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा शोर मचाने पर मुंह दबाकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा पीड़िता किसी तरह से भागकर घर आई और सारी बात घरवालों से बताइए मेरे भाई ने 100 नंबर डायल कर पूरी जानकारी पुलिस को दिया लेकिन पीड़िता की रिपोर्ट समुचित धाराओं में ना दर्ज कर मेरे भाई से हस्ताक्षर करवा कर 354 आईपीसी में जिसका मुकदमा संख्या 196 बटा 20 थाना तरवा दर्ज कर लिया जबकि पूरा मामला 354 504 506 आईपीसी का है पूरे मामले की रिपोर्ट समुचित धाराओं में जांच कराकर दर्ज किया जाना आवश्यक है पीड़िता ने पूरे मामले की जांच कराकर समुचित धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए थानाध्यक्ष तरवा को निर्देशित करने की मांग की।