
आजमगढ़:- देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज के पास क्षेत्र बंटवारा वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के किन्नर आपस में भिड़ गए, इस दौरान प्रिया किन्नर का आरोप है कि रेखा केंद्र ने उसका अपहरण भी किया, लेकिन साथी किन्नरों ने बचा लिया, मारपीट व क्षेत्र बटवारा ना होने से परेशान बकसपुर में रहने वाली प्रिया किन्नर सोमवार को अपने किन्नर साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के यहां न्याय के लिए गुहार लगाई, प्रिया किन्नर का कहना है कि क्षेत्र की किन्नर रेखा प्रधान हम लोगों को मांगने खाने नहीं दे रही है, इसीलिए जब भी मौका मिलता है, तो हम लोगों के साथ मारपीट करती है, कहा की रेखा किन्नर ने मारपीट कर हमारे लोगों को घायल कर दिया था, प्रिया किन्नर ने SP से क्षेत्र है क्षेत्र बंटवारा करने की गुहार लगाई, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने किन्नरों को आश्वासन दिया है, कि दो रोज के अंदर दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या का निदान करा दिया जाएगा ।