आजमगढ़, 01 नवम्बर। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग लोहरा मोड़ के पास रविवार को अलसुबह बाईक सवार व्यक्ति को ट्रेलर वाहन से धक्का लगने के कारण बाईक से गिरने के बाद ट्रेलर उसके उपर से गुजर गया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
जहानागंज क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद (बनकटा) निवासी हरिमूरत मिश्र 56 वर्ष पुत्र रामधनी मिश्र का मकान शहर के काली चैरा मुहल्ले मे भी बताया जाता है। वह शहर से सुबह अपनी बाईक से अपने घर मुस्तफाबाद (बनकटा) जा रहे थे कि वह लोहरा मोड़ पहुंचा था कि पिछे से आ रहा ट्रेलर वाहन ने बाईक मे धक्का मार दिया, जिससे वह अनियन्त्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा, उसके बाद ट्रेला उसके ऊपर से होकर गुजर गया, जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भारतीय जीवन बीमा का एजेंट बताया जाता हैं। मृतक के एक पुत्र बताया जाता है। मौके पर पुलिस पहुचकर शव कब्जे मे लिया तथा लिखा पढ़ी करने के.बाद पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया। स्वजनों को घटना की मिलते ही कोहराम मच गया । बताया जाता हैं कि जहानागंज के मिश्रा मार्केट के