आजमगढ़ : राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा पुलिस आफिस में उपस्थित अधि0/कर्मचारी गण के साथ शपथ दिलायी गयी व जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाईन्स में भी उक्त जयंती को मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारत के लौह पुरुष (Iron Man of Indiaसरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी। देश इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती मना रहा है. सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री थे. पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है।