
आजमगढ़:-प्रमुख सचिव आयुक्त ग्राम्य विकास व जनपद के नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक आजमगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान यहां पर बने कक्षाओं में पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों शिकारियों की जानकारी ली और जनपद में कोविड को लेकर शासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। कार्यदक्षता को बढ़ाने के सुझाव दिए। केस की संख्या लगातार घटती जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोराना की गाइडलाइन के प्रति लापरवाही बरती जाए। लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। L1 L2 L3 अस्पतालों को कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा और मरीज की मॉनिटरिंग की जाएगी इसके अलावा जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं उनको भी निरीक्षण के दायरे में रखा जाएगा ,जो लोग संक्रमित हैं कांटेक्ट रेसिंग से बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है
खास बात है कि जिस प्रकार से यूरोपीय देशों में कोविड का दूसरा दौर शुरू हुआ है उससे यहां पर बचाव की जागरूक रहने की कोशिश होनी चाहिए और बाजार में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए कि जहां भी जाएं मास्क जरूर पहने और हाथों की सफाई पर ध्यान रखें।