
आजमगढ़ : भूमि विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। भतीजे पर ही चाचा की हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा की शराब पीकर आरोपी आया और ईट से हमला के दिया। एसपी ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक की मौत हो गई। चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस में से दो को हिरासत में ले लिया गया है। प्रथम दृष्टया डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हो सकती है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। जीयनपुर कोतवाली के वर्मा गांव निवासी 65 वर्षीय रामबचन के दो बेटियां हैं। पुत्र ना होने की वजह से भतीजा तीर्थराज संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था। उसके अलावा अन्य पटीदार भी उसके साथ साजिश में शामिल हैं। आए दिन यह लोग विवाद करते हैं और जमीन ना देने की धमकी देते हैं। इसके अलावा बुजुर्ग रामबचन की पहले से ही हत्या की बात कहते रहते थे। अंत में रामबचन की हत्या कर ही दी गई। बुजुर्ग की पीड़ित पुत्री ने बताया कि हत्या के बाद भी घर में घुसकर तांडव किए यहां तक की उनकी लड़कियों के साथ दुष्कर्म की भी धमकी एक आरोपी आकाश देता रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच में जुटी है।