
आजमगढ़:-पूरे जिले को जोन और सेक्टर में बांटा जा चुका है। सभी को उनकी जिम्मेदारियों को बता दिया गया है। एसपी ने बताया कि दो कंपनी पीएसी होमगार्ड और पुलिस के सभी प्रकोष्ठ के जवानों को की ड्यूटी लगा दी गई है। अपराधियों पर और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है। कोरोना को लेकर तमाम प्रतिबन्ध व गाइड लाइन के साथ जनपद में नवरात्र व विजयादशमी को लेकर पंडालों में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य कर लिया गया है। जगह जगह पहले की ही तरह देवी प्रतिमाओं की स्थापना हुई है लेकिन इस बार स्वरुप को छोटा रखा गया है। तमाम नियम क़ानून के साथ देवी स्थापना की अनुमति मिली है। रोड पर भी सजावट में पिछले वर्षों की तरह तड़क भड़क नहीं है लेकिन फ़िर कम बजट संग परम्परा का निर्वाहन किया गया है। वहीं शहर में दशहरे के अवसर पर दो अखाड़ों को नहीं निकाला जाएगा। रावण दहन की भी फिलहाल अनुमति नहीं मिली है। रविवार को दशहरा है लेकिन बाज़ार में रौनक भी कम है। हालांकि दुकानदार उम्मीद बनाए हैं। वहीं लोगों से कोरोनावायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही। इसके अलावा सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर एसपी ने कई जानकारी दी। सतर्कता संग तैयारी शुरू हो गई है। सभी पंडालों के पट खुल गए हैं और रौनक भी दिखने लगी है लेकिन कोविड 19 के चलते फिलहाल अखाड़ों, रावण दहन को अनुमति नहीं मिली है। प्रतीकात्मक रूप से परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है।